Home
(current)
आचमन फाउंडेशन
द्वारा आयोजित बदायूँ जनपद स्तरीय 'गाएंगे गाएंगे हम वंदे मातरम' काव्य प्रतियोगिता
आज से 150 वर्ष पूर्व बंगाल में बंकिम चंद्र जी ने वंदेमातरम् की रचना की थी। वंदे मातरम् के डेढ़ सौवी वर्षगांठ के अवसर पर एवं कविता के क्षेत्र में बदायूँ जनपद को एक नई पहचान दिलाने वाले, राष्ट्रचेतना की कविताओं के माध्यम संपूर्ण विश्व में देश प्रेम की अलख जगाने वाले, ओज के प्रखर कवि श्रद्धेय डॉ. उर्मिलेश जिन्होंने अपनी बहुचर्चित कविता 'गाएंगे गायेंगे हम वंदे मातरम' से पुन: तत्कालीन समय और समाज को जागरूक किया ऐसी वंदनीय रचना को नमन करते हुए 'आचमन फाउंडेशन' द्वारा यह जनपद स्तरीय काव्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना।
प्रतियोगिता की रूपरेखा / नियम एवं शर्तें
यह प्रतियोगिता केवल बदायूँ जनपद के निवासियों हेतु आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी की रचना राष्ट्रवादी विषय पर आधारित एवं पूर्णतः मौलिक होनी चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी की केवल एक (01) रचना ही मान्य होगी। एक से अधिक रचनाएँ भेजने पर प्रतिभागी की सभी प्रविष्टियाँ निरस्त कर दी जाएँगी। प्रतिभागी अपनी रचना के साथ अपना मोबाइल नंबर,आयु और नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखें। किसी अन्य रचना की नकल अथवा पूर्व प्रकाशित रचना अमान्य मानी जाएगी। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
आयु वर्ग
प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए है।
प्रविष्टि की अंतिम तिथि
20 जनवरी 2026
चयनित प्रतिभागियों की उद्घोषणा
गणतंत्र दिवस की पूर्व दिवस पर चयनित प्रतिभागियों के नाम की घोषणा 'आचमन' के सोशल मीडिया हेंडल्स पर, समाचार पत्रों एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल्स पर की जायेगी।
पुरस्कार
'आचमन' के वार्षिक उत्सव में सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाओं को पुरस्कार तथा 10 अन्य चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएँगे।
Previous
Next
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें